ADCA Course Details: ADCA कोर्स क्या है? फायदे और नौकरिया
ADCA कोर्स क्या होता है? (What is ADCA Course in Hindi)

आप हमारे (ADCA Course Details) ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप अछे तरीके से समझ जायेंगे की ADCA कोर्स क्या है? फायदे और नौकरिया इस बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले हैं।
ADCA का फूल फोर्म होता है एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन। इस कोर्स में कंप्यूटर का बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का कोर्स कराया जाता है। आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है। जिसे कंप्यूटर का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है उनके लिए ADCA Course महत्वपूर्ण है। 12वीं कक्षा के बाद कोई भी छात्र इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स की अवधि अगर अलग संस्थानों में अलग अलग हो सकती है लेकिन आमतौर पर इसकी अवधि 1 साल की होती है, जो कि 2 सेमेस्टर में बटा होता है।
ADCA में छात्रों को बेसिक कंप्यूटर MS Office से लेकर हार्डवेयर, डेटाबेस, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स और एडवांस कंप्यूटर का कोर्स सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद छात्रों को करियर बनाने के लिए की विकल्प मिल जाते है। ये कोर्स उनके लिए भी बहुत ज्यादा जरूरी है जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है।
ADCA Ka Full Form Kya Hai? पूरी जानकारी हिंदी में
ADCA Ka Full Form है (Advanced Diploma in Computer Applications) ADCA कंप्यूटर उन स्टूडेंट के लिए सही कोर्स है, कंप्यूटर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक शानदार विकल्प है। ADCA कोर्स आपको कम समय में आपको महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाता है, जिससे आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर की बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी चाहते हैं, तो ADCA कोर्स जरूर करें।
ADCA कोर्स क्यों करें? (Benefits of ADCA Course in Hindi)
• आज के दौर में सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है, इसलिए सबसे ज्यादा नौकरियां इसी क्षेत्र में है।
• ADCA कंप्यूटर कोर्स सरकारी मान्य है। सरकारी नौकरी के लिए यह कोर्स करना आवश्यक है, इतना ही इस कोर्स के बाद आपको गैर सरकारी में भी अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
• अगर आप 12वीं पास है तो इस कोर्स करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने में मदद मिलती है। वैसे तो इस कोर्स को कोई भी छात्र कर सकता है फिर चाहे वह साइंस का हो, कॉमर्स का या फिर आर्ट्स का।
• इस कोर्स में बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर सिखाया जाता है, जिसकी वजह से आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज मिल जाती है और आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी के कई विकल्प भी मिल जाते हैं।
• 1 साल का यह कोर्स कम फीस में पूरा हो जाता है, जिसके आप आपको सिर्फ अच्छी नौकरी के हीं नहीं बल्कि खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं फ्रीलांसिंग के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
• इस कोर्स के बाद आप वेब डिजाइनर, वेब डेवलपर, ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर, वीडियो एडिटर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
ADCA कोर्स कौन कर सकता है? (Eligibility of ADCA Course in Hindi)
ADCA कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर की सिर्फ बेसिक नॉलेज ही नहीं बल्कि एडवांस नॉलेज भी दी जाती है, ऐसे में इस कोर्स के आपके लिए जॉब के कई विकल्प खुल जाते हैं। आज के दौर में कंप्यूटर का नॉलेज होना हर क्षेत्र के लिए आवश्यक बन गया है। ऐसे में अगर आप 12वीं पास है तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। अगर आप स्नातक हैं लेकिन आपको कंप्यूटर की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तो आपको अच्छी जॉब पाने के लिए यह कोर्स जरूर करना चाहिए।
इस कोर्स के जरिए आपको अच्छी जॉब हीं नहीं बल्कि खुद का बिजनेस करने का मौका भी मिलता है। इतना ही नहीं कंप्यूटर क्षेत्र कई सारी जॉब के विकल्प भी मिल जाते हैं। यह कोर्स काफी कम फीस में किया जा सकता है और इसकी अवधि 1 साल की होती है।
ADCA कोर्स की योग्यता (Eligibility of ADCA Course in Hindi)
वैसे तो ADCA कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की योग्यता की जरूरत नहीं है, आप हाइस्कूल के बाद भी इसे कर सकते हैं, लेकिन अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी संस्थान में करना चाहते हैं तो इसके आपको कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।
यह कोर्स किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता हैं, फिर चाहे वह साइंस का हो, कॉमर्स का या फिर आर्ट्स का। इतना ही इस कोर्स में आयु की सीमा भी बाध्य नहीं बनती।
ADCA Course का सिलेबस (Syllabus of ADCA Course in Hindi)
ADCA कोर्स की अवधि 1 साल की होती है, जिसे 2 सेमेस्टर में बांटा जाता है।
1. सेमेस्टर 1
• कंप्यूटर इंट्रोडक्शन
• कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
• डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
• कंप्यूटर फंडामेंटल
• बेसिक्स ऑफ़ प्रोग्रामिंग
• सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
• इंटरनेट
• कंप्यूटर नेटवर्क और मल्टीमीडिया
• कंप्यूटर ग्राफिक्स
• विंडोज एक्सपी
• ऑपरेटिंग सिस्टम
MS Office
• माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
• माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
• माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
• माइक्रोसॉफ्ट डेटाबेस एक्सेस
2. सेमेस्टर 2
• कारल ड्रॉ
• टैली एकाउंटिंग सिस्टम
• फोटोशॉप CS
• विजुअल बेसिक
• इंटरनेट
• वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)
• HTML
ADCA कोर्स की फीस (Fees of ADCA Course in Hindi)
वैसे तो ADCA कोर्स की कोई निर्धारित फीस नहीं है, हालांकि इस कोर्स की फीस सभी संस्थानों में अलग अलग होती है, इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर से मिल सकती है। आमतौर पर ADCA कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 8 हजार तक हो सकती है।
ADCA कोर्स के बाद नौकरी (Jobs after ADCA Course in Hindi)

- कंप्यूटर ऑपरेटर
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- DTP ऑपरेटर
- डेटा एनालिस्ट
- वेब डिजाइनर
- डिजिटल मार्केटिंग
- ब्लॉगर
- ग्राफिक्स डिजाइनर
- हेल्प डेस्क मैनेजर
- कंप्यूटर मैनेजर
- आईटी मैनेजर
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
- सॉफ्टवेयर स्पोर्ट एक्जीक्यूटिव
- सिस्टम इंजीनियर
- वेब डेवलपर
इन नौकरियों के अलावा आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसर के तौर पर काम करके भी कमाई कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment