ADCA exam preparation question answer
निम्न में से परम किस प्रकार का कंप्यूटर है ?
A . मिनी कंप्यूटर
B . डिजिटल कंप्यूटर
C . .सुपर कंप्यूटर
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
2. कौनसा कंप्यूटर भारत में सर्वप्रथम निर्मित किया गया था ?
A . परम
B . सिद्धार्थ
C . आर्यभट
D . कोई नहीं
Ans = B
3. ADCA की फुल फॉर्म क्या है ?
A . Advance Data In Computer Application
B . Apply Diploma In Computer Application
C . Advance Diploma In Computer Application
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =C
4. सबसे ज्यादा किस देश में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है ?
A . फ़्रांस
B . चीन
C . भारत
D . अमेरिका
Ans = D
5. मॉनिटर को और किस नाम से जाना जाता है ?
A . SMPS
B . HDD
C . VDU
D . UPS
Ans =C
6. माइक्रोसॉफ्ट किस देश की कम्पनी है ?
A . फ़्रांस
B . चीन
C . भारत
D . अमेरिका
Ans = D
7. निम्न में से कौनसी साइट डोमेन प्रोवाइड करवाती है ?
A . Google
B . Bing
C . Amazon
D . GoDaddy
Ans = D
8. निम्न में से operating system है ?
A . Windows 7
B . Linux
C . Unix
D . उपरोक्त सभी
Ans =D
9. निम्न में से आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
A . माउस
B . मॉनिटर
C . स्पीकर
D . प्रिन्टर
Ans =A
10. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है ?
A . बिट
B . जी बी
C . बाईट
D . none
Ans = A
11. निम्न में से नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है ?
A . बस
B . स्टार
C . मेष
D . लेन
Ans = D
12. MS वर्ड में Ctrl + S किस के लिए प्रयुक्त होता है ?
A . Zoom करने के लिए
B . Exit करने के लिए
C . Size बढ़ाने के लिए
D . Save करने के लिए
Ans = D
13. अनचाही मेल को क्या कहते है ?
A . आउट मेल
B . इनबॉक्स मेल
C . स्पैम मेल
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = C
14. IP की फुल फॉर्म क्या होती है ?
A . Information Paper
B . Internet Protocol
C . Internet Password
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = B
15. किसी वेबसाइट के मुख्य पेज को क्या कहते है ?
A . टॉप पेज
B . होम पेज
C . कवर पेज
D . स्माल पेज
Ans = B
16. आज के समय में जिन कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है वह किस केटगरी के है ?
A . एनालॉग
B . मेकेनिकल
C . डिजिटल
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans = C
17. आज के समय में जिन कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है वह किस केटगरी के है ?
A . एनालॉग
B . मेकेनिकल
C . डिजिटल
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans = C
18. “परम” क्या है ?
A . पर्सनल कंप्यूटर
B . माइक्रो कंप्यूटर
C . सुपर कंप्यूटर
D . मिनी कंप्यूटर
Ans = C
19. Windows में directory को क्या कहा जाता है ?
A . आइकॉन
B . फाइल
C . फोल्डर
D . डेस्कटॉप
Ans B
20. BCR की फुल फॉर्म क्या है ?
A . Bar Code Real
B . Bar Color Reader
C . Blue code Reader
D . Bar Code Reader
Ans D
21. निम्न में से domain नाम नहीं है ?
A . .in
B . .org
C . .com
D . .krd
Ans D
22. 5th जनरेशन के कंप्यूटर किस पर आधारित है ?
A . System Knowledge
C . Programming Intelligance
D . None
Ans B
23. निम्न में से कौनसी मेमोरी नॉन वोलेटाइल है?
A . DRAM
B . SRAM
C . ROM
D . None
Ans. C
24. निम्न में से कौनसा सर्किट मेमोरी डिवाइस के रूप में कंप्यूटर में प्रयोग किया जाता है?
A . Flip-Flop
B . Rectifier
C . Attenuator
D . None
Ans. A
25. MS Word उदाहरण है ?
A . Operating Syetem
B . Application Software
C . Output Device
D . Web Browser
Ans. B
26. IC चिप किसकी बनी होती है ?
A . सिलिका
B . कॉपर
C . सिलिकॉन
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
27. IBM के द्वारा बनाया गया OS है ?
A . Windows
B . OS-2
C . Linux
D . Unix
Ans. B
28. पहला Email कब भेजा गया था?
A . 1975
B . 1980
C . 1982
D . 1971
Ans. D
29. कीबोर्ड में फंक्शन की कितनी होती है?
A . 13
B . 10
C . 12
D . 14
Ans. C
30. 1 MB कितने KB के बराबर होती है?
A . 1023 KB
B . 1024 KB
C . 1034 KB
D . 1022 KB
Ans. B
31. Internet Explorer किस का उदाहरण है ?
A . IP एड्रेस
B . सर्वर
C . वेब ब्राउज़र
D . आउटपुट डिवाइस
Ans. C
32. कंप्यूटर में इस्तमाल होने वाली IC चिप किस की बनी होती है?
A . सिल्वर
B . कॉपर
C . सिलिकॉन
D . क्रोमियम
Ans. C
33. निम्न में से ऑप्टिकल मेमोरी है?
A . Floppy Disk
B . CD ROM
C . a और b
D . कोई नहीं
Ans. B
34. सबसे पहले आधुनिक कंप्यूटर की खोज कब हुई?
A . 1940
B . 1945
C . 1950
D . 1946
Ans. D
35. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?
A . परीगणक
B . संगणक
C . हिसाब लगाने वाली मशीन
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
36. निम्न में से CPU के ALU में क्या होते है?
A . स्पेस
B . रजिस्टर
C . a और b
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
37. निम्न में से प्रथम गणना यंत्र कौनसा है?
A . अबैकस
B . घडी
C . कैलकुलेटर
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
38. कंप्यूटर जो परिणाम प्रोडूयुस करता है उसे क्या कहते है?
A . इनपुट
B . आउटपुट
C . डाटा
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
39. विश्व में सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना था?
A . 1960
B . 1970
C . 1976
D . 1966
Ans. C
40. कीबोर्ड में विंडोस key कितनी होती है?
A . 1
B . 3
C . 0
D . 2
Ans. D
41. कंप्यूटर में टैली सॉफ्टवेर का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A . प्रजेंटेशन बनाने के लिए
B . नेटवर्किंग के लिए
C . एकाउंटिंग के लिए
D . इन्टरनेट का प्रोयोग करने के लिए
Ans. C
42. निम्न में से वह Operating System जो मल्टी टास्किंग का कार्य नहीं कर सकता है?
A . DOS
B . Windows 10
C . Linux
D . उपरोक्त सभी
Ans. A
43. इम्पैक्ट प्रिंटर कौनसा है?
A . 3D प्रिंटर
B . लेजर प्रिंटर
C . a और b
D . डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
Ans. D
44. निम्न में से wordpad का एक्स्टेंशन है?
A . .jpg
B . .rtf
C . .doc
D . .pmd
Ans. B
45. बैंक अकाउंट के कितने प्रकार होते है?
A . 5
B . 4
C . 3
D . 2
Ans. C
46. ब्लैकबेरी Operating System किस प्रकार का Operating System है?
A . VR ऑपरेटिंग सिस्टम
B . कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम
C . a और b
D . मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans. D
47. जब भी पॉवरपॉइंट में टेबल को इन्सर्ट किया जाता है तो by default कितने कॉलम इन्सर्ट होते है?
A . 5
B . 3
C . 4
D . 2
Ans. A
48. Corel Draw में कौनसा टूल नहीं होते है?
A . Crop Tool
B . Straight Line Tool
C . Distort Tool
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans. B
49. EDP की फुल फॉर्म क्या है?
A . इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
B . इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
C . इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉइंटर
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans. A
50. निम्न में से कौनसे वेब ब्राउज़र को गूगल कंपनी ने बनाया है ?
A . फायरफॉक्स
B . ओपरा मिनी
C . क्रोम
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.C
51. TFT की फुल फॉर्म क्या है?
A . थिन फायर ट्रांजिस्टर
B . थिन फिल्म ट्रांजिस्टर
C . थिन फिल्म ट्यूब
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.B
52.किस डिवाइस के जरिये कंप्यूटर को टेलीफोन से जोड़ा जाता है?
A . स्कैनर
B . प्रिंटर
C . मॉडेम
D . कीबोर्ड
Ans.C
53. कंप्यूटर के मस्तिष्क के नाम से किसे जाना जाता है?
A . रेम
B . CPU
C . SMPS
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.B
54. कंप्यूटर में निम्न में से किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
A . मशीनी भाषा
B . अंग्रेजी भाषा
C . हिंदी भाषा
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.A
55. अनुपम क्या है?
A . सुपर कंप्यूटर
B . ट्रांजिस्टर
C . देश
D .कोई नहीं
Ans.A
56. भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से किसे जाना जाता है?
A . जयपुर
B . बेंगलुरु
C . दिल्ली
D . कानपूर
Ans.B
57. किस कंपनी ने सबसे पहले पर्सनल कंप्यूटर को बनाया था?
A . गूगल
B . फेसबुक
C . आई बी एम
D . अमेज़न
Ans.C
58. कंप्यूटर को बंद करना क्या कहलाता है?
A . शट डाउन
B . शट उप
C . शट ओवर
D . शट ओन
Ans.A
59. एक बाइट किसके बराबर होता है?
A . 5 बिट
B . 12 बिट
C . 8 बिट
D . 7 बिट
Ans.C
60. प्राइमरी मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
A . 3 प्रकार की
B . 2 प्रकार की
C . 4 प्रकार की
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.B
61. पर्सनल कंप्यूटर का अविष्कार कब हुआ?
A . 1984 में
B . 1989 में
C . 1981 में
D . 1985 में
Ans.C
62. निम्न में से किस मेनू का उपयोग टेक्स्ट को Cut , Copy , Paste करने के लिए किया जाता है?
A . टूल
B . फाइल
C . टेबल
D . एडिट
Ans.D
63. निम्न में से कौनसा कंप्यूटर का बेसिक फंक्शन नहीं है?
A . एक्सेप्ट इनपुट
B . स्टोर डेटा
C . कॉपी टेक्स्ट
D . निम्न में से कोई नहीं
Ans.C
64. पर्सनल कंप्यूटर को और किस नाम से जाना जाता है?
A . सुपर कंप्यूटर
B . एनालॉग कंप्यूटर
C . माइक्रो कंप्यूटर
D . कोई नहीं
Ans.C
65. निम्न में से कौनसी मेमोरी नॉन वोलेटाइल है?
A . DRAM
B . SRAM
C . ROM
D . उपरोक्त सभी
Ans.D
66. कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता वह है?
A . हार्डवेयर
B . सॉफ्टवेर
C . रेम
D . रोम
Ans.B
67. कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितने एरो बटन होते है?
A . चार
B . तीन
C . दो
D . नहीं होते है
Ans.A
68. कंप्यूटर की भोतिक बनावट क्या कहलाती है?
A . हार्डवेयर
B . सॉफ्टवेर
C . एप्लीकेशन
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
69. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग किसे कहा जाता है?
A . SMPS
B . CPU
C . RAM
D . ROM
Ans. B
70. कंप्यूटर को लॉक करने की शॉर्टकट Key क्या है?
A . F5
B . Ctrl+F4
C . F9
D . WIN+L
Ans. D
71. कंप्यूटर में डेटा को कौन प्रोसेस करता है?
A . सीपीयू
B . कीबोर्ड
C . हार्ड डिस्क
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
72. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते है?
A . आउटपुट डाटा
B . इनपुट डाटा
C . A और B
D . कोई नहीं
Ans. B
73. निम्न में से कौनसा ईमेल क्लाइंट नहीं है?
A . जीमेल
B . आउटलुक
C . रेडिफ
D . गूगल
Ans. D
74. Duplicate स्लाइड के लिए निम्न में से कौनसी शॉर्टकट key का उपयोग किया जाता है?
A . Shift + D
B . Alt + D
C . Ctrl + D
D . None
Ans. C
75. Word 4.3 में कितनी प्रकार के व्यू बटन पाए जाते है?
A . 4
B . 3
C . 2
D . 5
Ans. B
76. बुकमार्क की अधिकतम लंबाई कितनी हो सकती है?
A . 40
B . 30
C . 20
D . 10
Ans. A
77. किसी डायरेक्टरी को Windows में कहा जाता है?
A . आइकॉन
B . इमोजी
C . विंडो
D . फोल्डर
Ans. D
78. MS वर्ड में क्या नहीं होता है?
A . फार्मूला टूल बार
B . फोर्मेटिंग टूल बार
C . टाइटल टूल बार
D . उपरोक्त सभी
Ans. A
79. वर्ड में प्रिंटर आप्शन के द्वारा किसी डॉक्यूमेंट को कितनी तरह से प्रिंट कर सकते है?
A . 3
B . 4
C . 2
D . 6
Ans. B
80. एक निबल में कितने बिट्स होते है?
A . 3
B . 4
C . 10
D . 8
Ans. B
81. MS Word में फाइल का नाम अधिकतम कितने अक्षरों में दिया जा सकता है?
A . 156
B . 200
C . 255
D . 215
Ans. C
82. सीरियल पोर्ट पर कितने पिन मेल कनेक्टर होते है ?
- 5
- 9
- 7
- 6
Ans. B
83. RJ-45 लेन पोर्ट के द्वारा कंप्यूटर को …..जोड़ा जाता है?
- कीबोर्ड से
- माउस से
- नेटवर्क / इन्टरनेट से
- निम्न में से कोई नहीं
Ans. C
84. ऑडियो आउट पोर्ट किस कलर का होता है?
- काला
- गुलाबी
- लाल
- हरा
Ans. D
85. माइक इन पोर्ट किस कलर का होता है?
- काला
- गुलाबी
- लाल
- हरा
Ans. B
86. लाइन इन पोर्ट किस कलर का होता है?
- नीले
- गुलाबी
- लाल
- हरा
Ans. A
87. VGA पोर्ट ……पिन फिमेल कनेक्टर होता है?
- 10
- 11
- 15
- 18
Ans. C
88. IDE पोर्ट का क्या लगाये जाते है?
- हार्ड डिस्क
- IDE राइटर
- A और B
- कोई नहीं
Ans. C
89. LPT पोर्ट ……… पिन फिमेल कनेक्टर होता है?
- 18
- 25
- 20
- 22
Ans. B
90. DDR की फुल फॉर्म क्या है?
- Double Data Rate
- Double Data Range
- Double Driver Rate
- Digital Data Rate
Ans. A
91.LPT की फुल फॉर्म क्या है?
- Line Power Terminal
- Light Print Terminal
- Line Print Terminal
- None
Ans. C
92. कीबोर्ड की सबसे लंबी कुंजी कौनसी है?
A . एंटर
B . शिफ्ट
C . स्पेस
D . टैब
Ans. C
93. निम्न में से CPU के कौन – कौन से भाग है?
A . CU
B . ALU
C . Memory
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
94. IC किस से बनाया जाता है?
A . कॉपर
B . सोना
C . सिलिकॉन
D . सीसा
Ans. C
95. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन नहीं है?
A . गूगल
B . याहू
C . बिंग
D . प्रिंटर
Ans. D
96. किसी वेबसाइट का एड्रेस क्या कहलाता है?
A . यूजर आई डी
B . यूजर लिंक
C . यूआरएल
D . कोई नहीं
Ans. C
97. निम्न में से कौनसी एक स्टोरेज डिवाइस है?
A . कीबोर्ड
B . माउस
C . हार्ड डिस्क
D . सभी
Ans. C
98. निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बन्धित है?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Power Point
D . MS Paint
Ans. B
99. MS Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेर को क्या कहते है?
A . आउटलुक
B . स्पेल्प्रो
C . स्पेल चेक
D . फॉर्मेट
Ans. C
100. निम्न में से कौसना नेटवर्क टेलीफोन लाइनों का उपयोग करता है?
A . LAN
B . MAN
C . PAN
D . WAN
Ans. D
101. ESN की फुल फॉर्म क्या है?
A . इलेक्ट्रॉनिक सीरियल नंबर
B . एम्प्लोय सीरियल नंबर
C . इलेक्ट्रॉनिक सर्नंवर नंबर
D . कोई नही
Ans. A
Comments
Post a Comment