MS Office Objective Question in Hindi
MS Office Objective Question in Hindi
1. MS ऑफिस किस प्रकार का सॉफ्टवेर है ?
A . एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
B . System सॉफ्टवेर
C . a और b
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = A
2. MS ऑफिस किस कंपनी से समन्धित है ?
A . गूगल
B . माइक्रोसॉफ्ट
C . एप्पल
D . अमेज़न
Ans = B
3. MS ऑफिस का उपयोग किया जाता है ?
A . डाक्यूमेंट्स बनाने में
B . प्रेजेंटेशन बनाने में
C . स्प्रेडशीट बनाने में
D . उपरोक्त सभी
Ans =D
4. निम्न में से MS ऑफिस पैकेज के अंतर्गत आने वाला कॉम्पोनेन्ट नहीं है ?
A . ms word
B . ms excel
C . ms paint
D . ms power point
Ans = C
5. MS ऑफिस सॉफ्टवेर किस भाषा में लिखा गया है ?
A . HTML
B . CSS
C . C
D . C++
Ans = D
6. MS ऑफिस की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी ?
A . 1970
B . 1980
C . 1989
D . 1985
Ans = C
7. MS ऑफिस सर्वप्रथम किस operating system के लिए बनाया गया था ?
A . Mac
B . Windows
C . Linux
D . Unix
Ans = A
8. निम्न में से MS ऑफिस का पहला version कौन सा था ?
A . MS ऑफिस 0.1
B . MS ऑफिस 1.1
C . MS ऑफिस 1.0
D . MS ऑफिस 1.2
Ans = C
9. MS ऑफिस version 3.0 कब लॉन्च हुआ था ?
A . 1990
B . 1989
C . 1993
D . 1992
Ans = D
10. 1997 में MS ऑफिस का कौनसा version उपयोग में आया ?
A . MS ऑफिस 97
B . MS ऑफिस 0.9
C . MS ऑफिस 1.97
D . MS ऑफिस 98
Ans = A
11. शुरुआत में MS ऑफिस में कितने कोम्पोनेट्स थे ?
A . 4
B . 2
C . 3
D . 6
Ans = C ( ms word , ms excel , power point )
12. Document बनाने के लिए MS ऑफिस में ……उपयोग किया जाता है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = D
13. निम्न में से डाटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेर है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = B
14. MS Access को कब लॉन्च किया गया ?
A . 1997
B . 1995
C . 1992
D . 1990
Ans = C
15. Out Look को सबसे पहले कब लॉन्च किया गया ?
A . 1999
B . 1997
C . 1990
D . 1992
Ans = B
16. Microsoft 365 को कब लॉन्च किया गया ?
A . 2010
B . 2012
C . 2011
D . 2009
Ans =C
17. निम्न में से वर्ड प्रोसेसर software है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = D
18. MS office की फुल फॉर्म क्या है ?
A . Microsoft Office
B . Microsoft Open
C . Mini Office
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = A
19. प्रेजेंटेशन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . Power Point
D . MS Word
Ans = C
20. documents में कॉपीराइट सिम्बल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट key है ?
A . Alt+Ctrl+A
B . Alt+Ctrl+C
C . Alt+Ctrl+N
D . Alt+Ctrl+S
Ans = B
21. MS Word में वर्क करते समय किसी वर्ड के निचे की और दिखने वाली लाल कलर की अंडरलाइन का क्या मतलब होता है?
A . डॉक्यूमेंट त्रुटी
B . स्पेल्लिंग त्रुटी
C . a और b
D . कोई नहीं
Ans = B
22. MS Word में प्रिंट के लिए कौनसा मेनू सेलेक्ट करते है?
A . फाइल मेनू
B . एडिट मेनू
C . इन्सर्ट मेनू
D . कोई नहीं
Ans = A
23. MS Excel में by डिफाल्ट कितने शीट्स होते है?
A . 5
B . 2
C . 3
D . 6
Ans = C
24. MS Word में किसी डॉक्यूमेंट को दिया जाने वाला नाम कहलाता है?
A . प्रोग्राम
B . फाइल नेम
C . रिकॉर्ड
D . कोई नहीं
Ans = B
25. MS Word में निम्न में से किस प्रकार की फाइल बनायीं जाती है?
A . डेटा बेस फाइल
B . स्टोरेज फाइल
C . ग्राफिक्स फाइल
D . डॉक्यूमेंट फाइल
Ans = D
26. MS Excel का फाइल एक्सटेंशन होता है?
A . .jpg
B . .pdf
C . .xls
D . .png
Ans = C
27. पॉवरपॉइंट में नई स्लाइड को इन्सर्ट करने की शॉर्टकट key है?
A . Ctrl + M
B . Ctrl + N
C . Ctrl + O
D . Ctrl + P
Ans = A
28. पॉवरपॉइंट में पेज सेटअप आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = C
29. पॉवरपॉइंट में WordArt आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = B
30. MS Word में हाइपरलिंक आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = B
31. निम्न में से MS Office का प्रोग्राम नहीं है?
A . MS Word
B . Excel
C . Notepad
D . Powerpoint
Ans = C
1. MS वर्ड क्या है ?
A . एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
B . operating system
C . वर्ड processing प्रोग्राम
D . A और C
Ans. D
2. MS वर्ड में फाइल को किस नाम से जाना जाता है?
A . sheet
B . ग्राफ
C . both a और b
D . डॉक्यूमेंट
Ans. D
3. MS वर्ड में autocorrect और auto text किस प्रकार के टूल्स है ?
A . formatting
B . एडिटिंग
C . पेंटिंग
D . None
Ans. B
4. MS वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट की गयी टेबल में कॉलम की अधिक से अधिक संख्या हो सकती है ?
A . 20
B . 40
C .75
D . 63
Ans. D
5. MS वर्ड में हम फॉण्ट कमांड के जरिये क्या क्या फॉर्मेट कर सकते है ?
A . page
B . केरेक्टर
C . paragraph
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
6. MS वर्ड 2010 में मेलिंग लिस्ट को किस नाम से जाना जाता था ?
A . sheet
B . डॉक्यूमेंट
C . फाइल
D . डेटा सोर्स
Ans. D
7. डॉक्यूमेंट को सीधे मेल का द्वारा भेजने के लिए किस कमांड का use किया जाता है ?
A . save as
B . save
C . save and send to
D . All of above
Ans. C
8. जब किसी text को कट या copy किया जाता है तो वह text कहा चला जाता है ?
A . नोटपैड में
B . WordPad में
C . clipboard में
D . ms paint
Ans. C
9. दो वर्ड के बिच दुरी बनाने के लिए keyboard की किंसी key उपयोग में ली जाती है ?
A . शिफ्ट key
B . delete
C . F1
D . space बटन
Ans. D
10. MS वर्ड में table में कॉलम के बिच की दुरी कम से कम कितनी होती है ?
A . 1.1
B . 1.6
C . 1.5
D . 0.5
Ans. D
11. MS वर्ड में जब हमें कोई नया paragraph शुरू करना होतो किस key का use करेंगे ?
A . shift
B . backpack
C . delete
D . Enter
Ans. D
12. इनमे से कोनसा वर्ड processing software है ?
A . windows 7
B . MS word
C . MS paint
D . All
Ans. B
13. निम्न में से कोनसा बार MS वर्ड में नहीं होता है ?
A . view बार
B . इन्सर्ट बार
C . formula बार
D . सभी
Ans. C
14. ज्यादा से ज्यादा फॉण्ट लिमिट कितनी हो सकती है किसी एक कैरेक्टर की ms वर्ड में ?
A .515
B . 110
C . 750
D . 1638
Ans. D
15. डॉक्यूमेंट में hyperlink इन्सर्ट करने की शोर्ट कट key क्या है?
A . CTRL + A
B . CTRL + C
C . CTRL + B
D . CTRL + K
Ans. D
16. MS वर्ड में copy करने की शॉर्टकट key कोनसी है ?
A . CTRL + K
B . CTRL + X
C . CTRL + O
D . CTRL + C
Ans. D
17. जब mouse पॉइंटर को किसी hyperlink पर ले जाता है तो वह किस आकार का हो जाता है ?
A .बॉल के आकार का
B . इमोजी के आकार का
C . हेण्ड के आकार का
D . सभी
Ans. C
18. स्पेल्लिंग चेक करने की shortcut key निम्न में से क्या है ?
A . F11
B . F12
C . F9
D . F7
Ans. D
19. new document के लिए किस शॉर्टकट key का use किया जाता है ?
A . CTRL + P
B . CTRL + O
C . CTRL + N
D . CTRL + Z
Ans. C
20. MS OFFICE में किस के जरिये डॉक्यूमेंट फाइल बना सकते है ?
A .MS Excel
B . MS power point
C . MS word
D . उपरोक्त सभी
Ans. C
21. ms वर्ड में सबसे निचे की तरफ कोनसी बार होती है ?
A . title बार
B . task बार
C . स्टेटस बार
D . all
Ans. C
22. MS वर्ड में CUT करने की शॉर्टकट key है ?
A . CTRL + A
B . CTRL + B
C . CTRL + X
D . None
Ans. C
23. MS वर्ड में minimum और maximum कितना zoom कर सकते है ?
A . 10 , 100
B . 10 , 500
C . 10 , 200
D . सभी
Ans. B
24. ms वर्ड में वॉटरमार्क किस menu में होता है ?
A . Home
B . Insert
C . View
D . Page layout
Ans. D
25. डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए किस शोर्ट कट key का use किया जाता है ?
A . CTRL + X
B . CTRL + Z
C . CTRL + O
D . CTRL + S
Ans. D
26. MS Word में किस किस साइज़ के पेपर का उपयोग किया जा सकता है?
A . Letter
B . A4
C . Legal
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
27. MS Word में होम key का उपयोग किस लिए होता है?
A . कर्सर को स्क्रीन के शुरू आत में ले जाने के लिए
B . कर्सर को लाइन के अंत में ले जाने के लिए
C . कर्सर को लाइन के शुरुआत में ले जाने के लिए
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
28. निम्न में से वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर है?
A . MS वर्ड
B . WordPerfect
C . WordPad
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
29. कौनसी फाइल MS वर्ड को start करती है?
A . Word.exe
B . Winword.exe
C . MSWinword.exe
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
30. निम्न में से कौनसा MS ऑफिस का version नहीं है?
A . ऑफिस 2010
B . ऑफिस 2016
C . ऑफिस 365
D . ऑफिस 2011
Ans. D
31. Left indent की शॉर्टकट key है?
A . Ctrl + M
B . Ctrl + Y
C . Ctrl + T
D . Ctrl + R
Ans. A
32. MS Word में बनाई गयी टेबल में कॉलम की चौड़ाई कम से कम कितनी हो सकती है?
A . 0.5″
B . 0″
C . 1″
D . 1.5″
Ans. A
33. MS Word में किस प्रकार की फाइल नहीं बनाई जा सकती है?
A . मेमो
B . मेल मर्ज
C . प्रजेंटेशन
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
34. MS Word में डॉक्यूमेंट में बार्डर अप्लाई कर सकते है?
A . टेक्स्ट में
B . पैरेग्राफ
C . सेल में
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
35. एक बार Tab दबाने पर कर्सर ………. आगे आता है?
A . 0″
B . 0.5″
C . 1.5″
D . 1.2″
Ans. B
36. निम्न में कौनसा फॉण्ट स्टाइल MS Word 2010 में नहीं है?
A . रेगुलर
B . बोल्ड
C . सुपरस्क्रिप्ट
D . सभी
Ans. C
37. पेज मार्जिन का प्रकार नहीं है?
A . राईट
B . लेफ्ट
C . टॉप
D . सेन्टर
Ans. D
38. एरियल एक प्रकार का …… है?
A . फॉण्ट एलाइनमेंट
B . फॉण्ट शैली
C . फॉण्ट साइज़
D . कोई नहीं
Ans. B
39. निम्न में से डबल लाइन स्पेसिंग की शॉर्टकट key है?
A . Ctrl+0
B . Shift+2
C . Ctrl+2
D . Alt+2
Ans. C
40. MS Word 2010 में फॉण्ट साइज़ को किस में मापा जाता है?
A . इंच
B . सेंटीमीटर
C . मीटर
D . पॉइंट्स
Ans. D
41. Endnote को…….के अंत में जोड़ा जाता है?
A . पेज के अंत में
B . डॉक्यूमेंट के अंत में
C . पैरेग्राफ के अंत में
D . उपरोक्त सभी
Ans. C
42. MS Word में किसी Text या line को underline करना होतो किस शॉर्टकट key के जरिये कर सकते है?
A . CTRL + Q
B . CTRL + T
C . CTRL + D
D . CTRL + U
Ans. D
43. MS Word में कितने Text एलाइनमेंट होते है?
A . 4
B . 2
C . 5
D . 3
Ans. A
44. MS Word में फॉण्ट की साइज़ को कम करने की शॉटकट key है?
A . CTRL + }
B . CTRL + ]
C . CTRL + [
D . CTRL + {
Ans. C
45. MS Word में आउटलाइन व्यू देखने के लिए शॉर्टकट key उपयोग की जाती है?
A . CTRL + ALT + L
B . CTRL + ALT + O
C . CTRL + ALT + Y
D . CTRL + ALT + R
Ans. B
46. निम्न में से MS Word का फाइल एक्सटेंशन है?
A . .png
B . .jpg
C . .doc
D . .ppt
Ans. C
47. निम्न में से वर्ड प्रोसेसर का उदाहरण है?
A . MS Word
B . WordPad
C . Notepad
D . उपरोक्त सभी
Ans. D
48. MS Word में default zoom साइज़ कितनी होती है, जो की पहले से सेट होती है?
A . 100%
B . 10%
C . 500%
D . 200%
Ans. A
49. MS Word में किसी डॉक्यूमेंट को अधिकतम कितने प्रतिशत तक zoom किया जा सकता है?
A . 100%
B . 10%
C . 500%
D . 200%
Ans. C
50. MS Word में टेक्स्ट को कलर देने के लिए किस आप्शन का उपयोग किया जाता है?
A . Font Color
B . Grow Font
C . Shrink Font
D . none
Ans. A
51. MS Word में Subscript करने के लिए किस शॉर्टकट key का use किया जाता है?
A . CTRL + –
B . CTRL + =
C . CTRL + %
D . CTRL + @
Ans. B
52. MS Word में अगर Grammatical Errors हाइलाइटेड होते है?
A . बोल्ड टेक्स्ट
B . Green Underline
C . Red Underline
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
53. MS Word में symbol आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Table
B . Tools
C . Insert
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. C
54. MS Word में हेडर पेज के ……होता है?
A . टॉप में
B . बॉटम में
C . सेन्टर में
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A
55. MS Word में फूटर पेज के ……होता है?
A . टॉप में
B . बॉटम में
C . सेन्टर में
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. B
56. MS Word में सेव कमांड को कहा से एक्सेस कर सकते है?
A . इन्सर्ट टेब से
B . रिव्यु टेब से
C . होम टेब से
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. D
57. MS Word में Ctrl M का उपयोग किस लिए होता है?
A . न्यू डॉक्यूमेंट
B . क्लोज डॉक्यूमेंट
C . लेफ्ट इंडेंट
D . राईट इंडेंट
Ans. C
58. MS Word में मैनुअल लाइन ब्रेक की शॉर्टकट key क्या है?
A . Shift + Enter
B . Alt + Enter
C . Ctrl + Enter
D . Space+ Enter
Ans. A
59. पेज की मार्जिन को चेंज करने के लिए किस का use करेंगे?
A . Formatting Toolbar
B . Paragraph Dialog Box
C . Page Setup Dialog Box
D . कोई नहीं
Ans. C
60. किसी भी कॉलम का Smallest width कितना होता है?
A . 0.5″
B . 0″
C . 1.5″
D . 1″
Ans. A
61. MS Word में by default एलाइनमेंट होता है?
A .Justify
B . Right
C . Center
D . Left
Ans. D
62. इन में से क्या MS Word में नहीं होता है?
A . इटैलिक
B . बोल्ड
C . फॉण्ट
D . मेजिक टूल
Ans. D
63. निम्न में से कौनसा सॉफ्टवेर Resume बनाने के उपयोग किया जाता है?
A . MS Paint
B . MS Excel
C . MS Word
D . MS Power Point
Ans. C
64. MS Word में फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को ओपन करने की शॉर्टकट Key क्या है?
A . Ctrl + D
B . Ctrl + B
C . Ctrl + F
D . Ctrl + V
Ans. A
65. MS Word में Decorative टेक्स्ट को क्या कहा जाता है?
A . Art
B . WordArt
C . SmartArt
D . कोई नहीं
Ans. B
66. MS Word में F8 को 3 बार दबाने से क्या सेलेक्ट होता है?
A . एक पैराग्राफ
B . एक वर्ड
C . एक सेन्टेंस
D . पूरा डॉक्यूमेंट
Ans. C
67. MS Word में F8 को 2 बार दबाने से क्या सेलेक्ट होता है?
A . एक पैराग्राफ
B . एक वर्ड
C . एक सेन्टेंस
D . पूरा डॉक्यूमेंट
Ans. B
68. End नोट को कहा जोड़ा जाता है?
A . पैराग्राफ के अंत में
B . पेज के अंत में
C . डॉक्यूमेंट के अंत में
D . कोई नहीं
Ans. A
69. MS WORD में फॉण्ट डायलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट Key का उपयोग किया जाता है?
A . Ctrl+B
B . Ctrl+Y
C . Ctrl+D
D . Ctrl+S
Ans. C
70. MS WORD में इन में से कौनसा पेज मार्जिन का प्रकार नहीं है?
A . Right
B . Center
C . Left
D . Top
Ans. B
71. MS WORD में नए Paragraph को शुरू करने के लिए किस Key का प्रयोग किया जाता है?
A . Shift Key
B . Enter Key
C . Alt Key
D . Ctrl Key
Ans. B
72. MS WORD Document में स्पेलिंग एरर को कम करने में हेल्प करता है?
A . Auto Correct
B . Auto Text
C . Auto Format
D . Auto Fill
Ans. A
73. निम्न में से कौनसी फॉण्ट स्टाइल नहीं है?
A . Italic
B . Bold
C . Superscript
D . Regular
Ans. C
74. निम्न में से कौनसा फॉण्ट स्टाइल नहीं है?
A . Regular
B . Bold
C . Italics
D . HTML
Comments
Post a Comment